सनातन शब्द का अर्थ वास्तव में अनंत से लिया जाता है जिसका ना तो कोई प्रारंभ है और ना ही जिसका कोई अंत है लेकिन फिर भी क्या कोई अनंत हो सकता है तो इसी संबंध में कहा गया है सनातन शब्द इंफिनिटी के बराबर है जिसमें कोई भी बदलाव नहीं होता है जो अनंत है जो सत्य है वही सनातन है इसीलिए सनातन शब्द का प्रयोग अनंत के लिए दिया जाता है जो बदला नहीं जा सकता है ऋग्वेद में भी यही कहा गया है सनातन एक मार्ग है एक पथ है एक साइंस है समस्त देवता और मनुष्य इसी पद से इसी मार्ग से उत्पन्न हुए हैं और प्रगति को प्राप्त हुए हैं इसीलिए प्रत्येक मनुष्य को भी इसी मार्ग का अनुसरण करना चाहिए |
The meaning of the word Sanatan is actually taken from infinity which has neither beginning nor end, but still can there be any infinite, so in this regard it is said that the word Sanatan is equal to Infinity in which any change It does not happen that which is infinite, what is true is eternal, that is why the word Sanatan is used for the infinite which cannot be changed, it is said in Rigveda also Sanatan is a path, a path is a science, all gods and human beings We have been born from this position on this path and progress has been achieved, that is why every human being should also follow this path.