हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार कलयुग घोर पाप और अत्याचार का योग है इसमें पाप उत्तरोत्तर बढ़ता चला जाएगा अशांति बढ़ती रहेगी पाप आचरण बढ़ता चला जाएगा इस प्रकार से काफी हिंदू धर्म गुरु और स्वयं हिंदू कलयुग के अंत का इंतजार कर रहे हैं जिससे कि सतयुग प्रारंभ हो सभी धर्म गुरु आज के युग के लिए एक ही बात कहते हैं कि यह भाई कलयुग है और इसमें ऐसा ही चलता रहेगा धर्म पाप में बदल चुका है धर्म और अशांति में बदल चुका है यहां प्रत्येक व्यक्ति पाप में हो चुका है स्वयं धर्म ग्रंथ ही इसका वर्णन करते हैं कि कलियुग बहुत ही पाप और अधर्म का अशांति का युग है इसमें युद्ध होते रहेंगे लड़ाई होती रही और इसमें पाप का आचरण बढ़ता रहेगा इस प्रकार से देखा जाए तो ऐसा लगता है कि हिंदू सतयुग का इंतजार कर रहा है और कलयुग के अंत का इंतजार कर रहा है कि कब सतयुग प्रारंभ होगा लेकिन सतयुग जैसा वातावरण बनाने के लिए वह प्रयासरत नहीं है

According to Hindu scriptures, Kaliyuga is the sum of grave sins and atrocities, in this sin will keep on increasing, unrest will keep on increasing, sin behavior will keep on increasing, in this way many Hindu religious gurus and Hindus themselves are waiting for the end of Kaliyuga so that Satyuga can begin. All the religious gurus say the same thing for today's era that this brother is Kaliyug and it will continue like this religion has changed into sin and religion has changed into unrest, here every person has become in sin itself. It is described that Kaliyuga is the era of unrest of many sins and unrighteousness, in which there will be wars and fights will continue and the conduct of sin will continue to increase in this, if seen in this way, it seems that the Hindu is waiting for Satyuga and the end of Kaliyuga. is waiting for when the golden age will start but he is not trying to create an atmosphere like the golden age